नई दिल्ली: यूपी में जीत के साथ ही केंद्र सरकार ने यूपी में विकास कार्यों की शुरूआत कर दी है. कैबिनेट ने आज हंदिया-वाराणसी हाईवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी. इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार ने 2,147 करोड़ रूपये का बजट पास किया है.
6 लेन वाले इस हाईवे प्रोजेक्ट को सरकार के नेशनल हाईवे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के पांचवे चरण के तहत बनाया जाएगा. पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी में ये फैसला लिया गया.
इस हाईवे को बनाने के लिए करीब 2,147 करोड़ रूपये का खर्च आने का अनुमान है जिसमें जमीन अधिग्रहण, पुन:निर्माण, पुनर्वास और निर्माण पूर्व तैयारियों के तहत खर्च होने वाली राशि भी शामिल है.
इस रोड़ की कुल लंबाई तकरीबन 73 किलोमीटर होगी. इस हाईवे के बनने के बाद यूपी में यातायात की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी.