सपा के नव-निर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करेंगे अखिलेश, हार की होगी समीक्षा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. जिसको लेकर अब अखिलेश यादव नव निर्वाचित विधायकों के साथ मिलकर हार की समीक्षा करेंगे.

Advertisement
सपा के नव-निर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करेंगे अखिलेश, हार की होगी समीक्षा

Admin

  • March 15, 2017 3:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. जिसको लेकर अब अखिलेश यादव नव निर्वाचित विधायकों के साथ मिलकर हार की समीक्षा करेंगे.
 
 
समाजवादी पार्टी ने जहां अखिलेश यादव के नेतृत्व में पांच साल तक सत्ता संभाली वहीं अब पार्टी विपक्ष की भूमिका में दिखाई देगी. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अब नव निर्वाचित विधायकों से मिलेंगे और हार को लेकर की समीक्षा करेंगे.
 
यहां होगी बैठक
नव निर्वाचित विधायकों के साथ अखिलेश यादव लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में गुरुवार 16 मार्च को बैठक करेंगे. हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश चुनावों में भारतीय जनता पार्टी 300 से भी ज्यादा सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई थीं.
 
 
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत मिला है. उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से बीजेपी को 325, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को 54, बसपा को 20 और अन्य के खाते में 4 सीटें गई हैं.

Tags

Advertisement