नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता प्रार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की. जिसके बाद अब यूपी में नई बीजेपी सरकार का गठन होगा. लेकिन हार के बावजूद समाजवादी पार्टी के मंत्री आजम खान का रसूख वहीं का वहीं है.
सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री आजम खान का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आजम खान मंडी में गंदगी को लेकर एक अधिकारी को डांटते हुए नजर आ रहे हैं. आजम खान कह रहे हैं कि क्या कीचड़ वाले रास्ते से लाने के लिए भी आपको मोदी जी ने कहा था.
सरकार अभी भी
सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो में आजम खान कह रहे हैं कि उनकी सरकार अभी भी है और वो अभी भी मंत्री है. उनका कहना है कि आचार संहिता हटने के बाद और जब तक नई सरकार नहीं बन जाती तब तक वो मंत्री हैं.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत मिला है. उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से बीजेपी को 325, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को 54, बसपा को 20 और अन्य के खाते में 4 सीटें गई हैं.
यहां देखें आजम खान का सोशल मीडिया में वायरल वीडियो…