Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Video-गायत्री प्रसाद प्रजापति का नहीं कोई मिला कोई सुराग, दोनों बेटों को पुलिस ने लिया हिरासत में

Video-गायत्री प्रसाद प्रजापति का नहीं कोई मिला कोई सुराग, दोनों बेटों को पुलिस ने लिया हिरासत में

अमेठी. गैंगरेप रेप केस में फरार चल रहे अखिलेश सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति के दोनों बेटों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस इन दोनों से गायत्री का पता लगाने के लिए पूछताछ करेगी. गौरतलब है कि फरार चल रहे गायत्री के बेटे ही उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट में […]

Advertisement
  • March 14, 2017 8:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अमेठी. गैंगरेप रेप केस में फरार चल रहे अखिलेश सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति के दोनों बेटों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस इन दोनों से गायत्री का पता लगाने के लिए पूछताछ करेगी.
गौरतलब है कि फरार चल रहे गायत्री के बेटे ही उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट में वकील के साथ पेश हो रहे थे. इतना ही नहीं अपने बड़े बेटे को मतगणना एजेंट बनाने के लिए चिट्ठी भी जारी कर दी थी.
उस समय पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठे थे. लेकिन अब विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और राज्य में बीजेपी की सरकार आने वाली है तो पुलिस भी अब सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है.
प्रजापति के दोनों बेटों को हिरासत में लेना इसका एक उदाहरण माना जा रहा है. अभी तक राज्य में सपा की सरकार थी और गायत्री प्रसाद प्रजापति कैबिनेट मंत्री तो पुलिस भी सीधे कार्रवाई करने से बचती नजर आ रही थी.
गौरतलब है कि गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ गैंगरेप केस में सुप्रीम कोर्ट ने एफआईआर भी दर्ज करने के आदेश दिए हैं. उसके बाद निचली अदालत ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी कर दिया है उसके बाद से वह फरार हैं.
अमेठी विधानसभा से चुनाव हार चुके गायत्री प्रसाद की मुश्किलें धीरे-धीरे बढ़ती जा रही हैं और अब उनके बेटों को हिरासत में ले लिया गया है.  इतना ही नहीं अवैध खनन के मामले में भी उनके खिलाफ सीबीआई जांच हो रही है.
जिस तरह से पुलिस उनकी तलाश में छापे मार रही है उससे तो साफ जाहिर है कि उनके गिरफ्तार होने की खबर किसी भी वक्त आ सकती है. 
 

Tags

Advertisement