इंफाल: मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेप्तुल्ला ने मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह से अपने पद से तत्काल इस्तीफा देने को कहा है. ताकि नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू की जा सके.
रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य में चुनाव के बाद अब नई सरकार का गठन करना है. लेकिन नियमों के मुताबिक जब तक मौजूदा मुख्यमंत्री अपने पद से इस्तीफा नहीं दे देता तब तक नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकती. इसके लिए राज्यपाल नजमा हेप्तुल्ला ने मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह तत्काल इस्तीफा देने को कहा है.
समर्थन का दावा
सूत्रो के मुताबिक बोबी सिंह, उपमुख्यमंत्री गिकहगम और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष टीएन हाकिप साथ में कल शाम राज्यपाल से मिले थे. बैठक में राज्यपाल ने सिंह को तत्काल इस्तीफा देने को कहा था. इसी दौरान इबोबी सिंह ने 28 कांग्रेस विधायकों की सूची पेश की और सरकार बनाने का दावा भी पेश किया था. इबोबी सिंह ने राष्ट्रीय पीपुल्स पार्टी (NPP) के विधायकों के समर्थन का भी दावा किया.
बीजेपी भी मैदान में
बता दें कि मणिपुर में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच खींचतान जारी है. 60 विधानसभा सीटों वाले मणिपुर में बीजेपी ने 21 सीटें जीती हैं तो वहीं कांग्रेस इस चुनाव में 28 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरीं थीं. इस बीच बीजेपी भी दूसरे विधायकों के समर्थन का दावा राज्यपाल के समक्ष पेश कर चुकी हैं.