Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बेंगलुरु में छात्र को मकान मालिक ने पीटा, चटवाए जूते

बेंगलुरु में छात्र को मकान मालिक ने पीटा, चटवाए जूते

बेंगलुरु में एक युवक को ज्यादा पानी बहाने के कारण मकान मालिक ने कथित तौर पर जमकर पिटाई कर दी. इसके अलावा युवक का कहना है कि मालिक ने उससे जबरदस्ती जूते भी चटवाए.

Advertisement
  • March 13, 2017 12:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरु: बेंगलुरु में एक युवक को ज्यादा पानी बहाने के कारण मकान मालिक ने कथित तौर पर जमकर पिटाई कर दी. इसके अलावा युवक का कहना है कि मालिक ने उससे जबरदस्ती जूते भी चटवाए.
 
अरुणाचल प्रदेश के एक छात्र हिगीयो ग्यून्टे के मुताबिक ज्यादा पानी बहाने पर मकान मालिक ने उसे बुरी तरह पेट पर मारा. जिसके बाद वो जमीन पर गिर गया. जमीन पर गिरने के बाद मकान मालिक ने फिर से मारा जिसके कारण जबान कट गई और खून बहने लगा. 
 
कर दिया जख्मी
छात्र का कहना है कि वो खून साफ करने बाथरूम गया तो मालिक ने उसे वहां से खींच कर गाल पर मारा जिसके कारण मुंह से भी खून निकलने लगा. इसके बाद मकान मालिक लगातार जख्मों पर मारता रहा और बुरी तरह जख्मी कर दिया. इस दौरान मालिक गालियां भी दे रहा था और जूते भी चटवाए.
 
मामले की जांच
इस घटना के बाद छात्र के दोस्तों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. घटना पर छात्र के पिता ने कहा कि जो भी हुआ वो अमानवीय था और पुलिस उचित कार्यवाही करेगी. घटना के बाद इलाके के डीसीपी एम बी बोरालिंगाइया ने कहा कि मकान मालिक की पहचान हेमनाथ कुमार के तौर पर हुई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
 
बता दें कि पीड़ित युवक बेंगलुरु के क्राइस्ट यूनिवर्सिटी में चौथे सेमेस्टर का छात्र है.

Tags

Advertisement