पटना. आरजेडी सुप्रीम लालू प्रसाद यादव इस बार होली के रंगों से दूर हैं. उनके आवास पर सन्नाटा पसरा है. हर बार ढोल बजाते और रंगों से सराबोर रहते उनकी तस्वीरें मीडिया में आती रही हैं. लेकिन इस बार उन्होंने होली न मनाने का फैसला किया है.
पटना. आरजेडी सुप्रीम लालू प्रसाद यादव इस बार होली के रंगों से दूर हैं. उनके आवास पर सन्नाटा पसरा है. हर बार ढोल बजाते और रंगों से सराबोर रहते उनकी तस्वीरें मीडिया में आती रही हैं.
लेकिन इस बार उन्होंने होली न मनाने का फैसला किया है. आरजेडी की ओर से कहा जा रहा है कि किसानों के नुकसान और सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत की वजह से दुखी हैं और होली नहीं मनाने का फैसला किया गया है.
आप सबों को सामाजिक एकता, समानता, प्रेम, उल्लास, उमंग एवं भाईचारे के प्रतीक होली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनायें। pic.twitter.com/e0whqjlIJQ
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 13, 2017
हालांकि लालू प्रसाद की ओर से ट्विटर में उन्होंने बिहार को होली पर बधाई दी है. वहीं बीजेपी ने लालू पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी में सपा-कांग्रेस के करारी हार से सदमे में है. उनका दामाद भी सिकंदराबाद से हार गया है.
वहीं खबर है कि इस बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी होली के रंगों से दूर रहेंगे. उन्होंने ने भी सोशल मीडिया पर सबको होली की शुभकामनाएं दी हैं.
Let’s be committed to protect & preserve colorful cultures and united colours of India. Spread more Love & Humanity.. #happyholi. Jai Hind
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 13, 2017
— Nitish Kumar (@NitishKumar) March 12, 2017