Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • लालू यादव इस बार नहीं खेलेंगे होली, बीजेपी ने कहा- यूपी में हार से लगा सदमा

लालू यादव इस बार नहीं खेलेंगे होली, बीजेपी ने कहा- यूपी में हार से लगा सदमा

पटना. आरजेडी सुप्रीम लालू प्रसाद यादव इस बार होली के रंगों से दूर हैं. उनके आवास पर सन्नाटा पसरा है. हर बार ढोल बजाते और रंगों से सराबोर रहते उनकी तस्वीरें मीडिया में आती रही हैं. लेकिन इस बार उन्होंने होली न मनाने का फैसला किया है.

Advertisement
  • March 13, 2017 5:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

पटना. आरजेडी सुप्रीम लालू प्रसाद यादव इस बार होली के रंगों से दूर हैं. उनके आवास पर सन्नाटा पसरा है. हर बार ढोल बजाते और रंगों से सराबोर रहते उनकी तस्वीरें मीडिया में आती रही हैं.
लेकिन इस बार उन्होंने होली न मनाने का फैसला किया है. आरजेडी की ओर से कहा जा रहा है कि किसानों के नुकसान और सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत की वजह से दुखी हैं और होली नहीं मनाने का फैसला किया गया है.

हालांकि लालू प्रसाद की ओर से ट्विटर में उन्होंने बिहार को होली पर बधाई दी है. वहीं बीजेपी ने लालू पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी में सपा-कांग्रेस के करारी हार से सदमे में है. उनका दामाद भी सिकंदराबाद से हार गया है.
वहीं खबर है कि इस बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी होली के रंगों से दूर रहेंगे. उन्होंने ने भी सोशल मीडिया पर सबको होली की शुभकामनाएं दी हैं.

 

Tags

Advertisement