Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • EVM में गड़बड़ी को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का जवाब, कहा- जनता के फैसले पर सवाल उठाना जनादेश का अपमान

EVM में गड़बड़ी को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का जवाब, कहा- जनता के फैसले पर सवाल उठाना जनादेश का अपमान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को 300+ सीटें मिली हैं. इस प्रचंड बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने इसे कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता की जीत करार दिया है.

Advertisement
  • March 11, 2017 1:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को 300+ सीटें मिली हैं. इस प्रचंड बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने इसे कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता की जीत करार दिया है.
 
 
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत को लेकर प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मोर्य ने कहा कि यह कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता की जीत है. भारतीय जनता पार्टी ने ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ में जितने भी वादे किए हैं, वो बीजेपी की सरकार पूरे करेगी.
 
 
उत्तर प्रदेश बढ़ेगा आगे
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में जिस तरह देश आगे बढ़ रहा है, उसी तरह उत्तर प्रदेश भी आगे बढ़ेगा. वहीं अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. अपराधी किसी भी धर्म या जाति का हो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
 
 
जनादेश का अपमान
विपक्ष पर निशाना साधते हुए मोर्या ने कहा कि कुछ का साथ कुछ का विकास वालों की हार हुई है और ‘सबका साथ सबका विकास’ की जीत हुई है. वही बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती के बयान के ऊपर उन्होंने कहा कि मायावती ने EVM पर सवाल उठाया है. यह जनता के फैसले पर सवाल उठाना जनादेश का अपमान करना है.

Tags

Advertisement