Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP में हार के बाद बोले अखिलेश- शायद जनता को एक्सप्रेस-वे पसंद नहीं आया और बुलेट ट्रेन के लिए दिया वोट

UP में हार के बाद बोले अखिलेश- शायद जनता को एक्सप्रेस-वे पसंद नहीं आया और बुलेट ट्रेन के लिए दिया वोट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में हार के बाद यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने आज प्रेस कांफ्रेंस की. इसमें उन्होंने हार स्वीकारते हुए बीजेपी से बेहतर काम करने की उम्मीद जताई और कुछ तंज भी कस दिए.

Advertisement
  • March 11, 2017 12:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में हार के बाद यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने आज प्रेस कांफ्रेंस की. इसमें उन्होंने हार स्वीकारते हुए बीजेपी से बेहतर काम करने की उम्मीद जताई और कुछ तंज भी कस दिए.  
 
अखिलेश यादव ने लखनऊ में अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए सबसे पहले जनता और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. अखिलेश ने हार स्वीकारते हुए कहा, ‘समाजवादियों ने पांच साल लगातार उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम किया, आने वाली सरकार और बेहतर काम करेगी, जनता का फैसला स्वीकार है.’ 
 
बहकाने से भी मिलते हैं वोट
हारने के कारणों पर उन्होंने कहा, ‘हो सकता है जनता को हमसे बेहतर काम चाहिए. हमने एक्सप्रेस-वे बनाया था शायद बीजेपी बुलेट ट्रेन लेकर आएगी. शायद जनता को एक्सप्रेस-वे न पसंद आया हो और उन्होंने बुलेट ट्रेन के लिए वो​ट दिया हो.’
 
सीएम ने आगे कहा, ‘कभी-कभी लोकतंत्र में समझाने से नहीं बल्कि बहकाने से वोट मिलता है प्रदेश की जनता ने समाजवादियों की हमेशा मदद की है और हमने प्रदेश में काम किया है. अब देखना है कि समाजवादियों से बेहतर काम कौन करता है.’ 
 
 
सीएम ने बीजेपी पर तंज कसते ​हुए कहा कि हो सकता है अब बीजेपी के आने के बाद यूपी के किसानों के कर्ज माफ हो जाएं. पूरे देश के किसानों के कर्ज माफ हो जाएं. इस पर मुझसे ज्यादा खुश कौन हो सकता है. देखना ये भी है कि नोटबंदी वाला पैसा गरीबों तक कितना पहुंचता है. अब पहली कैबिनेट बैठक का इंतजार है. इसके अलावा मायावती के चुनाव में गड़बड़ी होने के आरोप पर अखिलेश ने कहा कि अगर ईवीएम पर सवाल उठाया गया तो इस पर जांच करानी चाहिए. 
 
हार की जिम्मेदारी अभी नहीं
सपा-कांग्रेस गठबंधन के भविष्य को लेकर जब अखिलेश यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. हालांकि अखिलेश ने कहा, ‘कांग्रेस के गठबंधन से फायदा हुआ है, ये दो नए नेताओं का मेल है.’ लेकिन 2019 में कांग्रेस के साथ गठबंधन पर अखिलेश ने कहा कि अभी 2019 दूर है.
 
 
अखिलेश यादव से जब परिवारिक झगड़े पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा हमारी साइकिल ट्यूबलैस साइकिल थी उसमें हवा ही नहीं पड़ रही थी. वहीं, फिलहाल अखिलेश यादव ने चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि हार की समीक्षा करने के बाद ही जिम्मेदारी लूंगा. 

Tags

Advertisement