Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • AAP ने स्वीकारी पंजाब की हार, केजरीवाल ने कहा- जनता का फैसला सर माथे पे

AAP ने स्वीकारी पंजाब की हार, केजरीवाल ने कहा- जनता का फैसला सर माथे पे

आम आदमी पार्टी के पंजाब में हारने के काफी देर बाद दिल्ली के सीएम और राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके जनता के फैसले को स्वीकार किया है.

Advertisement
  • March 11, 2017 10:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के पंजाब में हारने के काफी देर बाद दिल्ली के सीएम और राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके जनता के फैसले को स्वीकार किया है. 
 
केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा है, ‘जनता का फ़ैसला सर माथे पे. सभी कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की. संघर्ष जारी रहेगा.’ बता दें कि पंजाब में आप को अब तक 20 सीटें मिली हैं और कांग्रेस को 78 सीटों के साथ बहुमत मिला है. 
 
 
आप ने लगाया पूरा जोर
आम आदमी पार्टी पंजाब चुनावों के लिए लंबे समय से प्रचार कर रही थी. केजरीवाल के अलावा पार्टी के सभी बड़े नेताओं ने पंजाब में पूरी ताकत लगा दी थी. केजरीवाल ने खुद कई बार पंजाब में दौरे किए. पार्टी ने कैई रैलियों से लेकर विज्ञापन तक में पंजाब को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. 
 
अब नतीजे आने के बाद पार्टी की तरफ से कोई खास बयान नहीं दिया गया है. पंजाब में पार्टी के प्रमुख चेहरे भगवंत मान ने भी फिलहाल इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया है. वहीं, नतीजों से पहले एग्जिट पोल में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को पंजाब में सबसे ज्यादा सीटें मिलते दिखाया गया था. हालांकि, कांग्रेस को तो राज्य में बहुमत मिल गया लेकिन आप काफी पीछे रह गई है. 
 

 

Tags

Advertisement