नई दिल्ली : उत्तराखंड के ज्यादातर एग्जिट पोल नतीजों में कांग्रेस हारती हुई नजर आ रही है. सिर्फ एक एग्जिट पोल के नतीजों दोनों पार्टियों में कड़ी टक्कर दिखा रहा है.
कुल 70 सीटों वाले राज्य में इंडिया न्यूज/इनखबर-MRC के एग्जिट पोल ने कांग्रेस को 30 सीटें दी हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस ने 12-21 सीटें, न्यूज 24-टुडेज चाणक्य ने 15 सीटें और इंडिया टीवी सी वोटर ने सबसे ज्यादा 29-35 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. इन सबका औसत निकालें तो कांग्रेस को 23 सीटें मिलती दिख रही हैं.
बागी नेता बने मुसीबत
एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक अगर कांग्रेस उत्तराखंड में हारती है तो इसकी सबसे बड़ी वजह उसके बागी नेता होंगे. पिछले साल उत्तराखंड कांग्रेस में बड़ी बगावत हो गई थी. जिसके बाद उत्तराखंड कांग्रेस के 9 बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ दी थी.
इन नेताओं में विजय बहुगुणा, कैबिनेट मंत्री रहे हरक सिंह रावत, सतपाल महाराज और यशपाल आर्य शामिल थे. कांग्रेस के कई बागी नेताओं को बीजेपी ने इस बार चुनाव में टिकट भी दिया था. जिसका नुकसान कांग्रेस पार्टी को चुनाव में हुआ.
बागी नेताओं को बीजेपी ने दिया टिकट
उत्तराखंड में कांग्रेस नहीं बल्कि हरीश रावत अकेले लड़ रहे हैं. कांग्रेस के पास उनकी छवि पर दांव लगाने के अलावा कोई रास्ता भी नहीं बचा था क्योंकि चुनाव से ठीक पहले उत्तराखंड में कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं ने पाला बदलकर बीजेपी का झंडा थाम लिया था.
कांग्रेस को लग रहा था कि विजय बहुगुणा, हरक सिंह रावत और यशपाल आर्य जैसे नेताओं के बीजेपी में जाने से हरीश रावत को सत्ता विरोधी लहर का सामना नहीं करना पड़ेगा. लेकिन, पीएम मोदी के उत्तराखंड में प्रचार में उतरने से कांग्रेस के लिए खतरा बढ़ गया.