नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद दिल्ली में एक बार फिर एटीएम से 2000 रुपए के चूरन वाले नोट निकलने का मामला सामने आया है. इस बार दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाके में एटीएम से नकली नोट निकले हैं.
यह मामला 7 मार्च को सुबह करीब साढ़े 11 बजे का है. इस दिन चंदन राय नाम का एक शख्स सुबह नीम चौक के नजदीक स्थित एक निजी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गया था. जब उसने नोट निकाले तो 2000 रुपये के नकली नोट निकले और उसके खाते से पैसे भी कट गए.
एटीएम को किया सील
चंदन राय ने बताया कि जब उन्होंने नकली नोट देखे तो वो हैरान हो गए. उनके पास खाते से 2000 रुपये कटने का मैसेज भी आ गया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नकली नोट निकलने की पुष्टि की हैं. मामले को क्राइम ब्रांच को भेज दिया गया है और मामला दर्ज कर एटीएम को भी सील कर दिया है.
बता दें कि इससे पहले दिल्ली के संगम विहार इलाके में स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के एटीएम से भी चूरन वाले 2000 रुपए के नकली नोट निकले थे. इस मामले में एटीएम के कस्टोडियन मोहम्मद ईशा को गिरफ्तार किया गया था. उसने बताया था कि उसने बच्चों के खिलौने बेचने की एक दुकान से ये नकली नोट लेकर एटीएम में डाल दिया था.