नई दिल्ली : कांग्रेसी नेताओं को मिल रही धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले एक हफ्ते में ही दो कांग्रेसी विधायकों को रवि पुजारी के नाम से धमकी मिली है. अब तक गुजरात के करीबन 10 कांग्रेसी नेताओं को रवि पुजारी के नाम से धमकाया जा चुका है.
मामले इतना बढ़ गया है की गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ और विपक्ष के नेता शंकरसिंह वाघेला को ये मामला सदन में उठाना पड़ा. व्यापारियों के बाद अब कांग्रेसी नेताओं को भी धमकियां मिलने लगी हैं. इस बार कांग्रेस के विधयक सी के राउलजी और धारशि खानपुरा का है. सी के राउल से फोन पर मेसेज के जरिये फिरौती मांगी गई है और धारशि खानपुरा को सीट खाली करने की धमकियां मिली हैं.
रंगदारी देने के लिए मिला मैसेज
राउल को उनके मोबाइल पर कथित रूप से अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी से 10 करोड़ रुपए की रंगदारी देने के लिए मैसेज मिला था. उसके बाद चार दिनों से उन्हें थाईलैंड, भूटान आदि के टेलीफोन नम्बरों से धमकियां मिल रही हैं.
जिन कांग्रेसी नेताओं को अब तक धमकियां मिल चुकी हैं, उनमें कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व पार्टी के प्रदेश प्रभारी गुरुदास कामत सहित प्रदेश कांग्रेस के सात विधायक व अन्य भाजपा नेता शामिल हैं.
मामला तब सामने आया जब गुजरात विधानसभा सत्र में विपक्ष के नेता शंकर सिंह वाघेला ने लगातार मिल रही इन धमकियों का मुद्दा सदन में उठाया और जांच की मांग की. गुजरात में विपक्ष के नेता शंकर सिंह के मुताबिक पिछले कई दिनों से कांग्रेसी नेताओं को रवि पुजारी के नाम से धमकाया जा रहा है.
इन नेताओं को मिली धमकियां
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी गुरुदास कामत, संजय निरुपम, कांग्रेस विधायक शक्तिसिंह गोहिल, अमित चावड़ा, मेरामण गोरिया, हीरा भाई पटेल, मुहम्मद पीरजादा एवं चन्द्रिका बेन बारिया, गोविन्द भाई रबारी, हीराभाई पटेल को भी अमेरिका, अल्जीरिया, थाइलैण्ड, भूटान, पाकिस्तान, टर्की, आस्ट्रेलिया आदि देशों के फोन नम्बरों से इसी प्रकार की धमकियां दी जा चुकी हैं.
विपक्ष की शिकायत का गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जाड़ेजा ने समर्थन करते हुए कहा कि सोमवार को ही वेरावल से भी इसी प्रकार के फोन की शिकायत मिली है. नवसारी के भाजपा नेताओं को भी इसी प्रकार के धमकी भरे फोन मिले हैं.