अवंतीपुरा: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के एनकाउंटर की खबर कई बार आपने पढ़ी या देखी होगी. लेकिन आज हम आपको तस्वीर का दूसरा पहलू दिखाने जा रहे हैं. दरअसल गुरूवार को जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही थी.
आतंकी लगातार सुरक्षाबलों पर गोलियां चला रहे थे. इसके बावजूद सुरक्षाबल आतंकी की पत्नी को घटनास्थल पर लेकर आए और लाउडस्पीकर से आत्मसमर्पण करने की अपील करवाई. मगर आतंकवादी ने पत्नी की अपील के बावजूद सुरक्षाबलों पर गोली चलाना जारी रखा और अंत में सुरक्षाबलों के हाथों ढेर हो गया.
दरअसल सुरक्षाबलों को पता चल गया था कि शफीक शेरगुजरी नाम का आतंकी एक मकान में छिपा हुआ है. इस बीच मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों पर शफीक ने गोलियां चलानी शुरू कर दी. सुरक्षाबल शफीक की 25 साल पत्नी दिलशादा को एनकाउंटर साइट पर लेकर आए और उन्हें आश्वास्त किया कि अगर शफीक आत्मसमर्पण कर देता है तो उसे जान से नहीं मारा जाएगा.
शफीक की पत्नी ने लाउडस्पीकर से कई बार अपने पति को हथियार छोड़ आत्मसमर्पण करने की गुहार लगाई लेकिन वो नहीं माना और अंत में सुरक्षाबलों के हाथों ढेर हो गया.