राजकोट: अपनी बात मनवाने और विरोध करने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपनाते हैं. अब गुजरात से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक शख्स विरोध करने के लिए हाथी पर सवार हो गया.
मामला गुजरात के राजकोट का है. जहां एक शख्स ने विरोध करने के लिए एक अनोखा तरीखा अपनाया. इस शख्स ने राजकोट सिविल अस्पताल के सामने हाथी के ऊपर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया.
ये है मामला
दरअसल, राजकोट सिविल अस्पताल में कई सालो से न्युरो सर्जन डॉक्टर नहीं है. अस्पताल में न्युरो सर्जन डॉक्टर की सेवा शुरू करवाने के लिए कई बार आवेदन भी किया गया. लेकिन सिविल प्रसाशन और राज्य के आरोग्य विभाग की और से अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई.
जिसके बाद इस शख्स ने अस्पताल में हाथी के ऊपर चढ कर विरोध किया. और सिविल प्रसाशन को आवेदन देकर न्युरो सर्जन की सेवा शुरू करने की मांग की. देखें वीडियो…