नागपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत को महाराष्ट्र की एक यूनिवर्सिटी ने डी-लिट् की मानद उपाधि से सम्मानित किया है. महाराष्ट्र पशु एवं मत्स्य विज्ञान विश्वविद्यालय (MAFSU) ने भागवत को यह सम्मान दिया है.
उन्हें डॉक्टर ऑफ साइंस की उपाधि से सम्मानित किया गया है. भागवत को यह उपाधि स्वदेशी गाय संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दी गई है. यह उपाधि भागवत को गुरुवार के दिन विश्वविद्यालय के 8वें दीक्षांत समारोह में महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव ने दी.
इस समारोह में राज्य के कई बड़े नेता भी मौजूद थे. राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे, केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, राज्य के पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन मंत्री महादेव जानकर भी मौजूद थे.