पटना : बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने महिला दिवस पर राशन की दुकानों का लाइसेंस देने में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है. राज्य के खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने ये ऐलान किया है.
मदन सहनी ने कहा है कि राज्य में जन वितरण प्रणाली की दुकानों में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. सहनी ने कहा कि बिहार सरकार महिलाओं के प्रतिनिधित्व और सशक्तीकरण को लेकर गंभीर है.
मंत्री ने बताया कि 2011 की जनगणना के आधार पर बिहार में राशन की 13,681 दुकानें खुलनी हैं. इसके लिए जो लाइसेंस दिए जाएंगे उसमें 35 फीसदी आरक्षण महिलाओं को दिया जाएगा. इससे करीब 4645 राशन की दुकानें महिलाओं को मिलेंगी. मंत्री ने बताया कि नए लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू की जाएगी.