पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए उन्हें लालू का पीए कह डाला.
तेजप्रताप ने तंज करते हुए कहा कि सुशील मोदी मेरे पिता के पीए रह चुके हैं. उन्हें मुझे ट्रेनिंग देने की बात करते देख उनकी योग्यता पर दया आती है. बता दें कि सुशील मोदी ने मंगलवार को बिहार विधानसभा में तेजप्रताप को प्रशिक्षण देने की बात कही थी.
फेसबुक पर किया पोस्ट
तेजप्रातप ने मंगलवार रात अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए सुशील मोदी को जवाब दिया. उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा, ‘जब सुशील मोदी जी जैसे लोग मुझे ट्रेनिंग देने की बात करते हैं तो उनकी योग्यता पर मुझे दया आती है क्योंकि उन्हें नहीं भूलना चाहिए कि वह खुद आदरणीय लालू जी के पीए रह चुके हैं. सुशील मोदी जी को राजनीति का ककहरा जिन लालू प्रसाद जी ने सिखाया है वही मेरे राजनीतिक प्रशिक्षक और गुरू भी हैं.’
उन्होंने सुशील मोदी के साथ आरएसएस पर भी निशाना साधते हुए आगे लिखा है, ‘अफसोस है कि सुशील मोदी जी जातिवादी संगठन आरएसएस के चंगुल में आ कर सामाजिक न्याय का पाठ भूल गये. लेकिन मैंने सामाजिक न्याय के पाठ को इतना सीख लिया है कि आने वाले दिनों में मैं उन्हें राजनीतिक प्रशिक्षण दे कर उनका शुद्धिकरण करूंगा.’
कहां शुरू हुआ मामला
तेजप्रताप ने ये भी लिखा की सुशील मोदी को यह भी याद रखना चाहिए कि जब वह पहली बार विधानसभा में पहुंचे थे तब हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने ही उन्हें सदन में बोलना सिखाया था. इसलिए उनके प्रशिक्षण के बारे में सुशील मोदी को व्यथित होने की जरूरत नहीं है.
बता दें कि तेजप्रताप के बजट सत्र में अनुपस्थिति रहने पर मंगलवार को बिहार विधानसभा में दोनों पक्षों में जोरदार बहस छिड़ गई थी. विधान परिषद में विपक्ष के नेताओं ने तेजप्रताप की अनुपस्थिति पर आपत्ति जाहिर की थी.
इस दौरान बीजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने तेजप्रताज पर तंज कसते हुए कहा था कि सिर्फ बांसुरी बजाने और जलेबी तलने से काम नहीं चलेगा तेजप्रताप को सदन की कार्यवाही में भाग लेना होगा. मोदी ने यह भी कहा था कि मंत्री अगर सदन में आएंगे तो कुछ सीखेंगे ही और अन्य सदस्य उनकी मदद भी करेंगे.