पिपरिया से गिरफ्तार आतंकियों ने कबूला, यूपी समेत कई हिस्सों में थी धमाके की तैयारी

मध्य प्रदेश के शुजालपुर में चलती ट्रेन में धमाका होने के बाद एटीएस ने पिपरिया से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उनकी यूपी समेत देश के कई हिस्सों में धमाके की तैयारी थी.

Advertisement
पिपरिया से गिरफ्तार आतंकियों ने कबूला, यूपी समेत कई हिस्सों में थी धमाके की तैयारी

Admin

  • March 7, 2017 1:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भोपाल : मध्य प्रदेश के शुजालपुर में चलती ट्रेन में धमाका होने के बाद एटीएस ने पिपरिया से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उनकी यूपी समेत देश के कई हिस्सों में धमाके की तैयारी थी. 
 
इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने पूर प्रेदश में अलर्ट जारी कर दिया है और रेलवे स्टेशन समेत हर जगह तलाशी के आदेश दे दिए गए हैं. 
 
 
बता दें कि मंगलवार सुबह 10 बजे एमपी के शुजालपुर में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में जोरदार धमाका हुआ था. इस धमाके में कोच की पूरी छत उड़ गई और पांच से ज्यादा लोग घायल हो गए. 
 
थैले में रखा था बम
धमाका कालापीपल में जबड़ी स्टेशन के पास हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाका ट्रेन की जनरल बोगी में मोबाइल से हुआ. बोगी को आईडी बम से उड़ाने की कोशिश की. बम में नाइट्रेट का कंपाउंड पाया गया है. आईईडी बम ट्रेन की बोगी में एक थैले में रखा गया था. 
 
 
फिलहाल सेंट्रल एजेंसी के इनपुट पर यूपी और एमपी में कार्रवाई चल रही है. यूपी में एक संदिग्ध को कानुपर से गिरफ्तार किया गया है वहीं, लखनऊ के ठाकुरगंज में एक संदिग्ध आतंकी से यूपी एटीएस की मुठभेड़ चल रही है. 

Tags

Advertisement