राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने पहली बार दी इफ्तार की दावत

नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने शनिवार को पहली बार इफ्तार पार्टी दी. आरएसएस से जुड़े संगठन ‘मुस्लिम राष्ट्रीय मंच’ की ओर से  पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग में आयोजित पार्टी में मुस्लिम देशों के डिप्लोमैट भी शामिल हुए. आपको बता दें कि वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार की पहल पर मुस्लिम समाज से जुड़ने के प्रयास के तहत 2002 में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का गठन किया गया था. 

Advertisement
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने पहली बार दी इफ्तार की दावत

Admin

  • July 5, 2015 6:55 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने शनिवार को पहली बार इफ्तार पार्टी दी. आरएसएस से जुड़े संगठन ‘मुस्लिम राष्ट्रीय मंच’ की ओर से  पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग में आयोजित पार्टी में मुस्लिम देशों के डिप्लोमैट भी शामिल हुए. आपको बता दें कि वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार की पहल पर मुस्लिम समाज से जुड़ने के प्रयास के तहत 2002 में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का गठन किया गया था. 

इफ्तार के लिए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा 77 देशों के राजदूतों को आमांत्रित किया गया था, लेकिन 16 देशों के राजनयिकों ने ही इसमें हिस्सा लिया. इसमें संघ के वरिष्ठ प्रचारक और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार और केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ़ हषर्वर्धन के अलावा मिस्र और यमन के राजदूतों ने हिस्सा लिया.

Tags

Advertisement