भोपाल. व्यापमं घोटाले की कवरेज के दौरान टीवी पत्रकार अक्षय सिंह की मौत पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पत्रकार की मौत की जांच SIT से कराई जाएगी. शिवराज ने बताया कि गुजरात में डॉक्टरों की एक टीम ने उनके शव का पोस्टमार्टम किया और इसकी वीडियोग्राफी कराई गई है. सीएम ने कहा कि व्यापमं घोटाले की जांच हाईकोर्ट के निर्देश पर हो रही है.
भोपाल. व्यापमं घोटाले की कवरेज के दौरान टीवी पत्रकार अक्षय सिंह की मौत पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पत्रकार की मौत की जांच SIT से कराई जाएगी. शिवराज ने बताया कि गुजरात में डॉक्टरों की एक टीम ने उनके शव का पोस्टमार्टम किया और इसकी वीडियोग्राफी कराई गई है. सीएम ने कहा कि व्यापमं घोटाले की जांच हाईकोर्ट के निर्देश पर हो रही है.
चौहान ने भरोसा दिलाया है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी. समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में चौहान ने कहा, ‘पत्रकार अक्षय की मौत की सच्चाई सामने लाने के लिए पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी कराई जा रही है. इस घटना की उचित जांच होगी. हम मामले में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे.’
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने शनिवार को मांग की कि पत्रकार के शव का पोस्टमार्टम वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में दिल्ली में कराया जाए.