अहमदाबाद : दो दिन के गुजरात दौरे पर जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भरुच जिले में नर्मदा नदी पर बने चार लेन के पुल का उद्घाटन करेंगे.
इस पुल के शुरू हो जाने पर अहमदाबाद-मुंबई हाईवे पर चलने वाले लोगों को काफी राहत मिल जाएगी. बताया जा रहा है कि यह देश का सबसे लंबा एक्स्ट्रा डाज्ड केबल ब्रिज है.
इसकी लंबाई 1344 मीटर और चौड़ाई 20.8 मीटर है. 2 साल तक चले इसके निर्माण कार्य में 379 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं.
दरअसल इस पुल के शुरू हो जाने पर नेशनल हाईवे-8 पर जाम से निजात मिल जाएगी. जबसे पुल का काम शुरू हुआ था उस समय से ज्यादा जाम लगना शुरू हो गया था. लोगों को घंटों खड़े होकर जाम के खुलने का इंतजार करना पड़ता था.
दो दिन के दौरे में पीएम मोदी अपनी मां से भी मुलाकात करेंगे इसके अलावा वह सोमनाथ के मंदिर का भी दौरा करेंगे जहां पर वह अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला सरपंच के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.
गौरतलब है कि पीएम मोदी करीब दो महीने से यूपी विधानसभा चुनाव में व्यस्त थे. आखिरी चरण के चुनाव प्रचार में वह पूरे तीन दिन तक वाराणसी में डेरा जमाए रखा.