नई दिल्ली. सीबीआई द्वारा 1984 के सिख विरोधी दंगे मामले पर क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने का कई सिख संगठन ने विरोध किया है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीपीसी) ने इस मामले को लेकर आज विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया है. डीएसजीपीसी का कहना है कि सिख विरोधी दंगे के दौरान हजारों सिखों को […]
नई दिल्ली. सीबीआई द्वारा 1984 के सिख विरोधी दंगे मामले पर क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने का कई सिख संगठन ने विरोध किया है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीपीसी) ने इस मामले को लेकर आज विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया है. डीएसजीपीसी का कहना है कि सिख विरोधी दंगे के दौरान हजारों सिखों को साजिश के तहत दिल्ली की गलियों में हत्या की गई थी. इस मामले में यह फैसला नमक छिड़कने जैसा है. इस मुकदमें में सीबीआइ द्वारा पिछले वर्ष 24 दिसंबर को गुप्त तरीके से कोर्ट में क्लीनचिट दाखिल की गई है. कोर्ट का फैसला आना अभी बाकी है. कोर्ट से इसे खारिज करने की अपील की जाएगी. बता दें कि सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट में कहा है कि जगदीश टाइटलर के खिलाफ उन्हें कोई सबूत नहीं मिले हैं.