Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली विधानसभा के पांच दिवसीय बजट सत्र का दूसरा दिन आज

दिल्ली विधानसभा के पांच दिवसीय बजट सत्र का दूसरा दिन आज

दिल्ली विधानसभा की बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. पांच दिवसीय बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. सोमवार को दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र एलजी अनिल बैजल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ.

Advertisement
  • March 7, 2017 3:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा की बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. पांच दिवसीय बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. सोमवार को दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र एलजी अनिल बैजल  के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ.
 
 
जानकारी के अनुसार विधानसभा की कार्यवाही आज दोपहर 2 बजे शुरू होगी.  विधानसभा में आज उपराज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी. 8 मार्च को उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली का बजट का पेश करेंगे। पहले के दो बजट की तरह ही शिक्षा और स्वास्थ्य पर फोकस होगा.  9 और 10 मार्च को बजट पर चर्चा होगी और आखिरी दिन बजट पास किया जाएगा.
 
 
सोमवार को बजट सत्र के दौरान अनिल बैजल ने अपने अभिभाषण में आप सरकार की जमकर उपलब्धियां गिनाई. उपराज्यपाल ने केजरीवाल सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि यह सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरने में सफल रही है. इसके अलावा उन्होंने केजरीवाल सरकार की कई और उपलब्धियां गिनवाईं . उपराज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही दिल्ली विधानसभा का पांच दिनों का बजट सत्र शुरू हो गया.
 
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पिछले साल दिसंबर में नजीब जंग की जगह कार्यभार संभाला था. इसके बाद उनका यह पहला अभिभाषण था. वहीं बजट सत्र की बात करें तो अरविंद केजरीवाल की सरकार आठ मार्च को अपना तीसरा बजट पेश करेगी. केजरीवाल सरकार साल 2015 में सत्ता में आई थी.

Tags

Advertisement