एमसीडी चुनाव : आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी का विरोध, जमीनों पर कब्जा करने का आरोप
एमसीडी चुनाव : आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी का विरोध, जमीनों पर कब्जा करने का आरोप
नई दिल्ली. दिल्ली म्युनिसपल कारपोरेशन के चुनाव में जोरशोर से तैयारी कर रही आम आदमी पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही विवादों का दौर शुरू हो गया है. सैदुल्लअजाब इलाके के वार्ड संख्या 71एस से प्रत्याशी सुरेंद्र बलहारा पर कई एफआईआर दर्ज हैं. उनको भू-माफिया के तौर पर जाना जाता है. […]
March 6, 2017 12:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली म्युनिसपल कारपोरेशन के चुनाव में जोरशोर से तैयारी कर रही आम आदमी पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही विवादों का दौर शुरू हो गया है.
सैदुल्लअजाब इलाके के वार्ड संख्या 71एस से प्रत्याशी सुरेंद्र बलहारा पर कई एफआईआर दर्ज हैं. उनको भू-माफिया के तौर पर जाना जाता है.
उनके विरोधियों ने एफआईआर की कॉपी के साथ कई जगहों पर पोस्टर चिपका दिए हैं. जिससे मामला और गरमा गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक कई कार्यकर्ताओं को भी उनको टिकट मिलना ठीक नहीं लग रहा है. कई लोगों का कहना है कि सुरेंद्र बलहारा ने न सिर्फ स्थानीय लोगों की बल्कि सरकारी जमीनों पर भी कब्जा कर रखा है.
स्थानीय लोगों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से भी प्रत्याशी बदलने के गुहार लगाई है.
उनका कहना था कि अगर सुरेंद्र बलहारा का टिकट वापस नहीं लिया गया तो वह लोग विरोध प्रदर्शन शुरू कर देंगे. एक ओर आम आदमी पार्टी एमसीडी से भ्रष्टाचार खत्म करने का वादा करती है तो दूसरी ओर ऐसे लोगों को टिकट देते ही जो जमीनों पर कब्जा करते हैं.
आपकोे बता दें कि अभी दिल्ली नगर निगम पर बीजेपी का कब्जा है और आम आदमी पार्टी को इस चुनाव में विधानसभा चुनाव की तरह करिश्मे की उम्मीद है.