नई दिल्ली : एक बार फिर दिल्ली की सड़क खून से लाल हो गई, रात करीब 11 बजे दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक तेज रफ्तार से आती मर्सिडीज कार ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मारी और करीब 100 मीटर तक उसे घसीटती हुई ले गई.
यह मामला हिट एंड रन का है, स्कूटी सवार को मौके पर ही मौत हो गई जबकि इस हादसे को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके से नौ-दो ग्यारह हो गया. पुलिस की जानकारी के मुताबिक 17 वर्षीय अतुल अपने एक दोस्त को घर छोड़कर पश्चिम विहार अपने घर की ओर लौट रहा था. यह घटना उस वक्त हुई जब अतुल अपने घर के काफी करीब पहुंच चुका था इतने में सामने से तेज रफ्तार से आती मर्सिडीज कार ने उससे उसकी जिंदगी ही छीन ली.
इस हादसे के बाद पुलिस को कॉल किया गया जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने अतुल को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.
इस मामले में जैसे ही पुलिस ने छानबीन शुरू की तो घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू किया गया तो पुलिस के सामने ये बात आई की अतूल को टक्कर मारने वाली एक मर्सिडीज कार थी.
बता दें की पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और सीसीटीवी की फुटेज से कार चालक तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. परिजनों के मुताबिक हाल ही में अतुल का 11वीं का रिजल्ट आया था जिसमें वो पास हो गया था.