कच्छ: गुजरात के कच्छ जिले में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए है. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 4.0 आंकी गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक रिक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता के इस भूकंप पर किसी भी तरह की कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. भूकंप का केंद्र कच्छ जिले के रापर कस्बे से 17 किलोमीटर दूर था. रविवार को कुल 4 झटके दर्ज किए गए. भूकंप रापर के नजदीक आया और इसके झटके बचाउ कस्बे में भी महसूस किए गए है.
बता दें कि इस साल अब तक गुजरात में भूकंप के 70 से ज्यादा झटके महसूस किए जा चुके हैं. इनमें से अधिकतर भूकंप के दृष्टि से अतिसंवदेनशील कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र में दर्ज किए गए हैं. भूकंप के बाद सावधानी के तौर पर राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई फोर्स (NDRF) ने अपनी दो टीमों को रापर और बचाउ में तैनात करने का फैसला किया है.