Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 71 सेकंड में चोर ATM से उड़ा ले गया 14 लाख रुपये

71 सेकंड में चोर ATM से उड़ा ले गया 14 लाख रुपये

एटीएम मशीन से रुपये चोरी करने की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. बेखौफ अपराधिओं के जरिए आए दिन एटीएम से लाखों रुपये उड़ा ले जाने को लेकर प्रशासन भी सख्त कार्यवाही करने में नाकाम साबित हो रहा है. अब गुजरात से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है.

Advertisement
  • March 5, 2017 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
उपलेटा: एटीएम मशीन से रुपये चोरी करने की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. बेखौफ अपराधिओं के जरिए आए दिन एटीएम से लाखों रुपये उड़ा ले जाने को लेकर प्रशासन भी सख्त कार्यवाही करने में नाकाम साबित हो रहा है. अब गुजरात से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है.
 
मामला राजकोट जिले के उपलेटा का है. जहां एटीएम से चोर चोरी कर 14 लाख रुपये उड़ा ले गए. चोर इतना शातिर था कि महज 71 सेकंड में चोरी की वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया.
 
71 सेकंड में चोरी
चोरी का ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक चोरी कंबल लेकर एटीएम में घुसता है और 71 सेकंड में आसानी से 14 लाख रुपये उड़ा ले जाता है. इतने कम समय में चोरी की इतनी वारदात को अंजाम देने के बाद प्रशासन के भी कान खड़े हो गए हैं.
 
बैंक वालों की भी लापरवाही
इतना ही इस मामले में बैंक वालों की भी लापरवाही सामने आई है. बैंक अधिकारियों को चोरी के 14 दिन बाद इस चोरी के बारे में पता चला. जिसके बाद एफआईआर दर्ज कराई गई. फिलहाल पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.

Tags

Advertisement