Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र सरकार पर हमले के लिए विपक्ष ने की तैयारी, सीएम की चाय पार्टी का किया बहिष्कार

महाराष्ट्र सरकार पर हमले के लिए विपक्ष ने की तैयारी, सीएम की चाय पार्टी का किया बहिष्कार

महाराष्ट्र में बजट सत्र के पहले ही विपक्ष ने कड़े रुख दिखाने की शुरूआत कर दी है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तरफ से आमंत्रित चाय पार्टी का विपक्ष ने बहिष्कार किया और सरकार पर अकर्मण्यता का आरोप लगाते हुए किसानों का दमन करने वाली सरकार कहा.

Advertisement
  • March 5, 2017 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : महाराष्ट्र में बजट सत्र के पहले ही विपक्ष ने कड़े रुख दिखाने की शुरूआत कर दी है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तरफ से आमंत्रित चाय पार्टी का विपक्ष ने बहिष्कार किया और सरकार पर अकर्मण्यता का आरोप लगाते हुए किसानों का दमन करने वाली सरकार कहा. 
 
विपक्ष ने सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र में सरकार पर पुरजोर हमले की मंशा जाहिर की. इस बार का बजट काफी हंगामेदार होने के आसार.
 
आंखों में झोंकी धूल
महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना सरकार पर विपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा की दोनों ने मिलकर महाराष्ट्र की जनता की आंखों में धूल झोंकी है. दोनों एक-दूसरे आरोप लगाते हैं और फिर एक हो जाते हैं, ये इनका खेल है.
 
 
विरोधी पक्ष ने सरकार पर कई आरोप लगाए. विपक्ष ने कहा कि सरकार ने किसानों को दरकिनार कर दिया है. किसानों का कर्ज माफ हो ये हमारी मांग है. 
 
विपक्ष ने कहा कि बीजेपी राज्य में सत्ता बचाए रखने के लिए हर स्तर तक गई है. इन आरोपों के जवाब के साथ विरोधी दलों ने नोटबंदी से राज्य के राजस्व में हुए नुकसान का भी ब्योरा मांगने का निर्णय लिया है. 
 

 

Tags

Advertisement