Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सुअरों का शिकार कर रही शेरनी गिर गई कुएं में, Video में देखें- कैसे बचाया गया

सुअरों का शिकार कर रही शेरनी गिर गई कुएं में, Video में देखें- कैसे बचाया गया

जूनागढ़. गुजरात के अमरेली के पास विजयानगर गांव के एक कुएं में रात को शेरनी गिर गई. खबर फैली तो गुजरात सरकार के कृषि राज्य मंत्री वल्लभ वघासिया भी मौके पर पहुंच गए और..

Advertisement
  • March 5, 2017 6:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जूनागढ़.  गुजरात के अमरेली के पास विजयानगर गांव के एक कुएं में रात को शेरनी गिर गई. खबर फैली तो देखने के  लिए अच्छी-खासी भीड़ इकट्ठा हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक रात में एक शेरनी सुअरों को पीछा कर रही थी तभी एक खेत में बने कुएं में गिरी. सुबह जब उसके दहाड़ने की आवाज सुनी तो मौके पर लोग पहुंचने लगे.
विजयानगर गांव में ही कृषि राज्य मंत्री वल्लभ वघासिया भी रहते हैं, जैसी ही उनको सूचना मिली तो वह भी कुएं के पास पहुंच गए.

थोड़ी देर बाद वन विभाग की टीम भी आ गई. लेकिन कुएं से शेरनी को निकलना मामूली काम न था. गनीमत ये थी कि कुएं में उस समय पानी कम था.
वन विभाग की टीम ने किसी तरह से शेरनी के पेट में रस्सी फंसाई और चार घंटे की मशक्कत के बाद उसे खींचकर पिंजड़े में बंद किया गया.
गौरतलब है कि एशियाई प्रजाति के शेर अब सिर्फ गुजरात के गिर जंगलों में पाए जाते हैं. इन शेरों के संरक्षण की वजह से इनकी संख्या भी लगातार बढ़ रही है. 2015 में हुई गिनती के मुताबिक इस समय इस जंगल में 523 शेर हैं. 
सबसे बड़ी बात है कि इन शेरों को संख्या 27 फीसद के हिसाब से बढ़ रही है. लेकिन इसके साथ ही उनके संरक्षण की समस्या भी सामने आ रही है.
ये शेर आए दिन अब आसपास के गांवों में घुसने लगे हैं. जिससे इनके मारे जाने की आशंका बढ़ती जा रही है.

Tags

Advertisement