मुंबई: रक्षा और हवाई उत्पादन क्षेत्रो में निवेश को बढ़ावा देने के लिए महाराष्ट्र राज्य सरकार ने स्वतंत्र नीति तैयार की है. इसके साथ ही देश में ऐसी नीति तैयार करने वाला महाराष्ट्र पहला राज्य बन गया है.
हॉटेल ट्रॉयडेंट में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महांमडल की ओर से ‘डिफेन्स अॅड एरोस्पेस मेक विथ महाराष्ट्र’ विषय पर रक्षामंत्री मनोहर पर्रीकर की मौजूदी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस के जरिए 5 बिलियन डॉलर (33 हजार 500 करोड़ रुपए) के निवेश के साथ ही 1 लाख रोजगार पैदा होंगे. फडणवीस ने बताया कि मेक इन इंडिया अभियान के तहत रक्षा क्षेत्र में विदेशी कंपनिया भारत में निवेश करने को लेकर इच्छुक है.
नीति तैयार
फडणवीस ने कहा कि इन क्षेत्रों में उत्पादन कंपनियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नीति तैयार की गई है. रक्षा उत्पाद क्षेत्र की कंपनियों को मदद करने के लिए राज्य सरकार ने 1000 करोड़ रुपयों की निधी उपलब्ध करा दी है. साथ ही दूसरी सहूलियतें भी दी जाएगी. राज्य सरकार ने तैयार किए स्वतंत्र नीति का प्रारूप विदेशी कंपनियों के सामने रखा. जिसका स्वागत करते हुए कुछ सूचनाएं राज्य सरकार को दी है जिनका समावेश इन नीतियों में किया जाएगा.
महाराष्ट्र में प्राथमिकता
इस मौके पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था अच्छी होने से सुरक्षा के दृष्टिकोण से रक्षा क्षेत्रों में उत्पादन कंपनियों को महाराष्ट्र में प्राथमिकता दी जा रही है. पुणे, अहमदनगर, औरंगाबाद, नाशिक और नागपूर में रक्षा क्षेत्रों में निवेश करने के लिए अच्छा प्रतिसाद है. रक्षा क्षेत्र का कुल 25 फीसदी उत्पादन महाराष्ट्र में होता है. जिससे यहां के उद्योगों में निवेश करने का अच्छा मौका है.