Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दो दिन के गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज का करेंगे लोकार्पण

दो दिन के गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज का करेंगे लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के लिए गुजरात का दौरा करेंगे. इस दौर के पहले दिन पीएम जहां देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज का लोकार्पण करेंगे तो वहीं दूसरे दिन स्वच्छ भारत अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित करेंगे.

Advertisement
  • March 4, 2017 3:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के लिए गुजरात का दौरा करेंगे. इस दौर के पहले दिन पीएम जहां देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज का लोकार्पण करेंगे तो वहीं दूसरे दिन स्वच्छ भारत अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित करेंगे.
 
 
पीएम नरेंद्र मोदी दौरे के पहले दिन 7 मार्च को दहेज के ओपल प्लांट में मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात के बाद नर्मदा नदी पर बने देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज का लोकार्पण करेंगे. इस ब्रिज की खास बात ये है कि इससे न सिर्फ इस हाईवे पर जाम की समस्या से निजात मिलेगी, बल्कि मुम्बई, सूरत, वड़ोदरा और अहमदाबाद के बीच सड़क यातायात निर्बाध तथा तेज हो जाएगा. ब्रिज के लोकार्पण के बाद पीएम मोदी शाम 5 बजे भरूच में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. 
 
 
आधुनिक तकनीक
नर्मदा नदी पर करीब ढाई साल से चल रहे 20.8 मीटर चौड़े ब्रिज में फोर लेन में ट्रैफिक की आवाजाही होगी. इसमें टू लेन अप और टू लेन डाउन होंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां से रोजाना 40 हजार से अधिक वाहन गुजर सकते हैं. आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर इसका निर्माण किया गया है.
 
 
नामकरण पर राजनीति
379 करोड़ रुपए की लागत वाले इस पूरे ब्रिज में 216 केबल का प्रयोग किया गया. जिसके बाद ब्रिज के नामकरण को लेकर भी राजनीति शुरू हो गई है. फिलहाल इसके नाम के लिए अंबेडकर सेतु या भृगु सेतु रखने का प्रस्ताव आया है. एक निजी डॉटकॉम कंपनी के सर्वे में 59.3 फीसदी लोगों ने इसका नाम भृगु सेतु रखने पर सहमति दी जबकि 36.53 फीसदी इसका नाम अंबेडकर सेतु रखने के पक्ष में हैं. 
 
सरपंचों को करेंगे सम्मानित
वहीं दौरे के दूसरे दिन यानी 8 मार्च को पीएम सोमनाथ मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे. जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुजरात के गांधीनगर में एक समारोह में स्वच्छ भारत अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिला सरपंचों को सम्मानित करेंगे और पुरस्कार प्रदान करेंगे.

Tags

Advertisement