नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आज 89 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इससे पहले पार्टी ने 109 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी.
अप्रैल में होने वाले एमसीडी चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी पुरी तरह मुस्तैद है. इससे पहले मंडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली बंपर जीत से पार्टी के हौसले बुलंद है. वहीं बीजेपी और कांग्रेस ने भी चुनावों के लिए कमर कस ली है. एमसीडी की जंग जीतने के लिए तीनो पार्टियां जोर शोर से तैयारियां कर रही है. नीचे दी गई लिस्ट में जानिए किस उम्मीदवार को कहां से टिकट दी गई है.
गौरतलब है कि करीब एक महीने से आम आदमी पार्टी निगम चुनावों को लेकर उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श कर रही है. दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले एमसीडी चुनावों को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. एमसीडी चुनाव के परिणाम दिल्ली की सियासत की दशा और दिशा तय करेगी.