नई दिल्ली : मेट्रो लोगों की जिंदगी की लाइफ-लाइन बन चुकी है, अक्सर लोगों को मेट्रो में सीट न मिलने की वजह से वह फ्लोर पर ही बैठ जाते हैं इसी को देखते हुए मेट्रो ने अब ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाने का फैसला लिया है.
अगर अब आप मेट्रो में फ्लोर पर बैठे तो ट्रेन में तैनात स्कवॉड आपको बाहर का रास्ता दिखाने के साथ-साथ 200 रुपए का जुर्माना भी लगा सकती है. मेट्रो सूत्रों के मुताबिक, पीक ऑवर्स के समय जब लोगों को ठीक से खड़े होने की जगह नहीं मिलती तो ऐसे लोग बड़े ही आराम से फ्लोर पर बैठ जाते हैं.
लोगों की इसी आदत को बुनियादी शिष्टाचार के खिलाफ मानते हुए मेट्रो ने ये बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है. मेट्रो में मौजूद कुछ लोगों ने बताया की मेट्रो स्कवॉड ने चैकिंग करते हुए फ्लोर पर बैठे यात्रियों को ट्रेन से उतार दिया और साथ ही उनपर 200 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया.
मेट्रो प्रशासन ने एक अहम जानकारी देते हुए कहा की खासतौर पर स्कवॉड टीम सप्ताह के शुरुआत और अंत में ट्रेनों की चैकिंग करेगी. सप्ताह के दो दिन यानी की सोमवार और शुक्रवार को मेट्रो में भीड़ सबसे अधिक होती है, ऐसे में अगर कुछ यात्री फ्लोर पर बैठ जाते हैं तो उससे साथ खड़े यात्रियों को परेशानी तो होती ही है साथ ही जगह भी ज्यादा घिर जाती है. बता दें की मेट्रो के इस कदम के बाद अब यात्रियों ने मेट्रो प्रशासन को कोच बढ़ाने और कोच में सीट बढ़ाने के सुझाव भी दिए जा रहे हैं.