Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • लखनऊ के अमीनाबाद बाजार में भीषण आग, कई दुकाने जलकर खाक

लखनऊ के अमीनाबाद बाजार में भीषण आग, कई दुकाने जलकर खाक

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक बाजार में तड़के सुबह अचानक आग लग गई. यह घटना लखनऊ की मुख्य बाजार अमीनाबाद की है. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते इसके बाजार की कई दुकाने को अपनी चपेट में ले लिया.

Advertisement
  • March 4, 2017 7:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक बाजार में तड़के सुबह अचानक आग लग गई. यह घटना लखनऊ की मुख्य बाजार अमीनाबाद की है. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते इसके  बाजार की कई दुकाने को अपनी चपेट में ले लिया.
 
 
खबर के अनुसार आग पहले अमीनाबाद इलाके के मधुर म‌िलन रेस्टोरेंट के बगल में हनुमान मंद‌िर और उससे सटी एक साइकिल की दुकान में लगी. इसके बाध धीरे-धीरे यह आग फैलती गई और इस भीषण आग की चपेट में मार्किट की कई दुकानें आ गई.
 
 
इस आग में कई दुकानें जलकर खाक हो गईं. जिससे ईलाके में अफरा-तफरी फैल गई. आग लगने की जानकारी तुरंत ही फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना पाते ही 12 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और काफी मशक्कतों के बाद इस आग पर काबू पाया गया है. 
 
इस घटना में लाखों की नुकसान हो चुका है. वहीं दूसरी ओर पंजाब के लुधियाना में भी एक कपड़ा फैक्टरी में आग लग गई है. फैक्‍टरी में आग पूरी तरह से फैल चुकी है. फिलहाल दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने की कोशिश में लगी हुई हैं.

Tags

Advertisement