Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • फिर मराठी मानुष पर लौटी MNS, वोडाफोन से कहा बिल मराठी में दो

फिर मराठी मानुष पर लौटी MNS, वोडाफोन से कहा बिल मराठी में दो

मुंबई महनगरपालिका चुनाव में हुई करारी हार के बाद एमएनएस यानी राज ठाकरे की पार्टी ने फिर से मराठी कार्ड खेलना शुरू कर दिया है. आज एमएनएस ने वोडाफोन को पत्र लिखकर साफ-साफ धमकी दी है की महाराष्ट्र में सिर्फ और सिर्फ मराठी भाषा का ही उपयोग होना चाहिए. किसी अन्य भाषा का उपयोग सही नहीं होगा.

Advertisement
  • March 3, 2017 6:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : मुंबई महनगरपालिका चुनाव में हुई करारी हार के बाद एमएनएस यानी राज ठाकरे की पार्टी ने फिर से मराठी कार्ड खेलना शुरू कर दिया है. 
 
आज एमएनएस ने वोडाफोन को पत्र लिखकर साफ-साफ धमकी दी है की महाराष्ट्र में सिर्फ और सिर्फ मराठी भाषा का ही उपयोग होना चाहिए. किसी अन्य भाषा का उपयोग सही नहीं होगा.
 
दरअसल, वोडफोन ने बिल को अन्य भाषा के अलावा गुजराती भाषा में भी लोगों को देने की वयस्था की है. गुजराती भाषा में बिल आने के बाद से एमएनएस ने मराठी कार्ड खेलना शुरू कर दिया.
 
 
महाराष्ट्र निकाल चुनावों में बुरी स्थिति
वहीं, बता दें कि एमएनएस को महाराष्ट्र चुनावों में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. यहां तक कि पार्टी के हाथ से अपना गढ़ नासिक भी निकल गया था. जहां पिछले चुनावों में नासिक में 40 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनने वाली एमएनएस को सिर्फ तीन सीटें मिली थीं.
 
इसके अलावा बीएमसी चुनावों में भी एमएनएस को कुल 227 सीटों में से सिर्फ सात सीटों से संतोष करना पड़ा था. चुनाव परिणाम दिखाते हैं कि एमएनएस की महाराष्ट्र में स्थिति खराब ही हुई है. ऐसे में फिर से मराठी मानुष की तरफ जाना पार्टी में जान फूंकने की कोशिश है.
 

 

Tags

Advertisement