भोपाल : मध्य प्रदेश में कांग्रेस के विधायक जीटू पटवारी आलु की बोरी लेकर विधानसभा पहुंच गए. वे आलु का सही दाम न मिलने से नाराज थे. आलु को उन्होंने विधानसभा के दरवाजे पर बिखेर दिया.
विधायक के साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे. जीतू पटवारी इंदौर के राऊ विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वे किसानों की समस्या अक्सर उठाते रहे हैं.
बता दें कि मध्य प्रदेश में आलू किसानों को आलू की ठीक कीमत न मिलने के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. विधायक ने इंदौर में इसके खिलाफ प्रदर्शन किया था.
उन्होंने कहा किसानों को फसल का उचित मुल्य नहीं मिल रहा है और सरकार इसपर ध्यान नहीं दे रही है. उनके साथ कुछ किसान भी थे. किसानों ने कहा आलू की खेती से उन्हें बहुत नुकसान हुआ है क्योंकि फसल का उचित दाम नहीं मिला.