हैदराबाद : 11 साल के एक बच्चे ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिससे सभी हैरान हैं. इस बच्चे ने 11 साल की उम्र में 12 वीं की परीक्षा देकर सबको चौंका दिया है.
11 साल के इस बच्चे का नाम अगस्त्य है. तेलंगाना का यह बच्चा अदभुद प्रतिभा का धनी है.
उसने सिविक्स, ईकॉनोमिक्स और कॉमर्स जैसे विषयों में यह परीक्षा दी है.वह हैदराबाद के युसुफगुडा में सेंट मेरीज जूनियर कॉलेज का छात्र है.
अगस्त्य अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी नैना जायसवाल का छोटा भाई है. नैनाखुद भी पीएचडी (डॉक्टरेट) की उपाधि के लिए एनरोल करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं.