तिरुपति : आंध्र प्रदेश में भगवान वेंकटेश्वर के तिरुपति स्थित विश्वप्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में 2 महीने में 4 करोड़ रुपए का पुराना 500 और 1000 का नोट दान में आया है. इससे मंदिर मैनेजमेंट के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई हैं.
बता दें कि मोदी सरकार के 500 और 1000 के पुराने नोट बंद कर देने के बाद ये नोट चलन से बाहर हो गए हैं. नोट बदवालने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर 2016 थी जो अब निकल चुकी है. 4 करोड़ के ये सभी पुराने नोटों का यह चढ़ावा 30 दिसंबर के बाद आया है. अब ये नोट बदले नहीं जा सकेंगे.
मंदिर मैनेजमेंट ने इसके लिए सरकार और RBI को पत्र लिखा है. सराकार और RBI से मंदिर मैनेजमेंट ने पूछा है कि वह इन नोटों का क्या करे. यह जानकारी तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम्स के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर डी. संबाशिवा राव ने दी है.
बता दें कि इस मंदिर में हर साल 1000 करो़ड़ से ज्यादा की नकदी आती है. मंदिर के पास कुल 1.30 लाख करोड़ की संपत्ति है.