गुजरात के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जड़ेजा पर जूता फेंकने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज

गुजरात के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा पर जूता फेंकने वाले शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने जूता फेंकने वाले गोपाल इटालिया के खिलाफ गांधीनगर पुलिस ने केस दर्ज किया है.

Advertisement
गुजरात के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जड़ेजा पर जूता फेंकने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज

Admin

  • March 3, 2017 3:38 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्लीः गुजरात के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा पर जूता फेंकने वाले शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने जूता फेंकने वाले गोपाल इटालिया के खिलाफ गांधीनगर पुलिस ने केस दर्ज किया है.
 
 
खबर के अनुसार गोपाल इटालिया के खिलाफ IPC की धारा 332, 337, 352, 353, 355, 447 और 120-B के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है. दरअसल, गुजरात के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा पर गुरुवार को विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान गोपाल इटालिया ने उन पर जूता फेंक दिया. ”तानाशाही हाय-हाय और दारु बंदी हाय-हाय” के नारे के साथ गोपाल ने जड़ेजा पर हमला बोला. हालांकि जडेजा को जूता लगा नहीं है लेकिन इस घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद सुरक्षाबलों ने उसे तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया था.
 
 
गोपाल पटेल सरकारी कर्मचारी है और धंधुका के एसडीएम ऑफिस में क्लर्क के तौर पर काम करता है. घटना के बाद गोपाल ने बताया की उसका यह विरोध राज्य में चल रही तानाशाही और बेरोजगारी के खिलाफ है. 
 
बता दें कि गोपाल पटेल वही शख्स है जिसने उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को फोन किया था और खुद की पहचान अहमदाबाद के माधुपुरा इलाके के पुलिस कॉन्स्टेबल के रूप दी थी. वायरल हुई इस टेलीफोन क्लिप में गोपाल उप मुख्यमंत्री से राज्य में शराबबंदी की ढ़ीले नियमों के बारे में खरी-खोटी सूना रहा था. इस घटना के बाद गोपाल की अहमदबाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तारी की थी और बाद में अदालत ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया था.

Tags

Advertisement