नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने नोटबंदी के बाद बसपा के खातों में जमा हुए पैसों पर मायावती से जवाब मांगा है. आयोग ने बीएसपी सुप्रीमों मायावती को नोटिस जारी करके 15 मार्च तक जवाब देने को कहा है. मायावती को भेजे नोटिस में आयोग ने पैसे जमा कराने का ब्योरा मांगा है.
आयोग ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के पार्टी को भेजे नोटिस के बाद इसपर संज्ञान लिया है. बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में आरोप लगाया गया है कि पार्टी ने पिछले साल आठ नवंबर को नोटबंदी के ऐलान के बाद कई बार इतने कम समय में अपने खाते में ज्यादा पैसे जमा किए.
इस याचिका के बाद मायावती विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गई थीं. मायावती ने कहा था पैसे पार्टी को चंदे के रुप में मिले थे. इस मामले पर उन्होंने सफाई दी थी.
नोटिस में आयोग ने लिखा है कि आप अपनी पार्टी द्वारा नकदी में मिले चंदों और पार्टी के खातों में जमा धन के संबंध में याचिका में उठाए मुद्दे पर जवाब दें.
आयोग ने कहा कि इस आरोप के बारे में बसपा प्रमुख जवाब दे और बताएं कि उसने कितना कैश प्राप्त किया था और बैंकों में कितना जमा किया गया