चुनाव से पहले खिलाड़ियों को सम्मानित करने पर EC का केंद्र सरकार को नोटिस

चुनाव आयोग ने चुनाव से पहले खिलाड़ियों के सम्मानित करने पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. आयोग ने मणिपुर सहित उत्तरपूर्व राज्यों के खिलाड़ियों को मंत्रालय में बुलाकर सम्मानित करने को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना है.

Advertisement
चुनाव से पहले खिलाड़ियों को सम्मानित करने पर EC का केंद्र सरकार को नोटिस

Admin

  • March 3, 2017 2:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने चुनाव से पहले खिलाड़ियों के सम्मानित करने पर केंद्र  सरकार को नोटिस जारी किया है. आयोग ने मणिपुर सहित उत्तरपूर्व राज्यों के खिलाड़ियों को मंत्रालय में बुलाकर सम्मानित करने को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना है.
 
बता दें कि पिछले साल रियो ओलंपिक में शामिल उत्तर-पूर्व के 9 खिलाड़ियों को 28 फरवरी को दिल्ली बुलाकर सम्मानित किया गया था. सम्मानित किए गए 9 खिलाड़ियों में 5 मणिपुर के हैं. बता दें कि मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. राज्य में शनिवार 4 मार्च को वोट डाले जाएंगे. 
 
आयोग ने सरकार को नोटिस जारी कर पूछा है कि राज्य में आचार संहिता लागू होने के बावजूद कार्यक्रम आयोजित करने से पहले उससे इजाजत क्यों नहीं ली गई. आयोग ने 4 मार्च तक नोटिस का जवाब देने को कहा है.

Tags

Advertisement