Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • JNU में फिर लगे विवादित पोस्टर, मांगी कश्मीर की आजादी

JNU में फिर लगे विवादित पोस्टर, मांगी कश्मीर की आजादी

दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एक बार फिर देशविरोधी पोस्टर लगे दिखाई दिए और कश्मीर की आजादी की मांग की गई है. पोस्टर में लिखा गया है- फ्रीडम फॉर कश्मीर यानी कश्मीर की आजादी.

Advertisement
  • March 2, 2017 6:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एक बार फिर देशविरोधी पोस्टर लगे दिखाई दिए और कश्मीर की आजादी की मांग की गई है. पोस्टर में लिखा गया है- फ्रीडम फॉर कश्मीर यानी कश्मीर की आजादी.
 
जेएनयू में एक इमारत में ये देशविरोधी पोस्टर चिपकाया गया है. ये पोस्टर डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स यूनियन (डीएसयू) की तरफ से लगाया गया है जिसमें कश्मीर की आजादी की बात कही गई है. 
 
पिछले साल भी हुआ बवाल
पिछले साल फरवरी में जेएनयू में देशविरोधी नारे लगे थे जिसके बाद बवाल मच गया था और अब जेएनयू में कश्मीर की आजादी की वकालत करने वाले पोस्टर ने तूल पकड़ लिया है.
 
 
बता दें कि पिछले साल जेएनयू में देशविरोधी नारे लगाने की जो घटना हुई थी उसके आरोपी भी डीएसयू के ही सदस्य रहे हैं. डीएसयू लेफ्ट विंग का प्रतिबंधित छात्र संगठन है जिसका माओवादियों से संबंध रहा है और खुफिया रिपोर्ट आने के बाद ही डीएसयू को बैन किया गया.
 
वहीं, आजकल दिल्ली यूनिवर्सिटी में एबीवीपी और वामपंथी छात्रों का झगड़ा भी शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. उमर खालिद को रामजस कॉलेज के एक कार्यक्रम के बुलाए जाने के बाद ​एबीवीपी के विरोध से शुरू हुए इस झगड़ें में राजनीतिक दल भी कूद चुके हैं.
 

 

Tags

Advertisement