Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • NDMC का फैसला: होटल ली मेरेडियन का लाइसेंस रद्द, ताज होटल की होगी नीलामी

NDMC का फैसला: होटल ली मेरेडियन का लाइसेंस रद्द, ताज होटल की होगी नीलामी

नई दिल्ली : दिल्ली के मशहूर होटल ली मेरेडियन का लाइसेंस आज रद्द हो गया और होटल ताज मान सिंह को खुली नीलामी का फैसला बनाए रखा गया. एनडीएमसी की गुरुवार को हुई बैठक में ये दोनों फैसले लिए गए. इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे.    बता दें कि […]

Advertisement
  • March 2, 2017 4:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली के मशहूर होटल ली मेरेडियन का लाइसेंस आज रद्द हो गया और होटल ताज मान सिंह को खुली नीलामी का फैसला बनाए रखा गया. एनडीएमसी की गुरुवार को हुई बैठक में ये दोनों फैसले लिए गए. इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे. 
 
बता दें कि ली मेरेडियन होटल पर लाइसेंस फीस जमा न कराने का आरोप है. होटल के ऊपर करीब 600 करोड़ रुपए बकाया है. वहीं, ताज मानसिंह होटल का मामला साल 2011 से लीज रद्दे होने को लेकर चला आ रहा है. 
 
क्या है पूरा मामला
इंडियन होटल कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) ताज मानसिंह होटल चलाती है. एनडीएमसी ने आईएचसीएल को ये प्रॉपर्टी 33 साल पहले लीज पर दी थी. इस लीज की मियाद साल 2011 तक थी. तब से ताज की लीज अस्थाई तौर पर बढ़ाई जा रही है. 
 
 
लीज खत्म होने के बाद केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने साल 2011 में पहली बार एनडीएमसी को होटल की खुली नीलामी करने के लिए कहा था. लेकिन, तब एनडीएमसी ने आईएचसीएल को बोली का पहला अधिकार देने से मना कर दिया था. 
 
सुप्रीम कोर्ट में याचिका
तब आईएचसीएल ने इसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में नीलामी पर रोक के लिए याचिका दायर कर दी थी. लेकिन, कोर्ट ने 27 अक्टूबर 2016 को इस याचिका को खारिज कर दिया था. हाईकोर्ट के फैसले के बाद एनडीएमसी ने नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी थी. 
 
 
तब आईएचसीएल ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए एनडीएमसी को लाइसेंस की तारीखें बढ़ाने और नीलामी की समीक्षा करने का आदेश दिया था.
 
केजरीवाल ने दी जानकारी 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी. सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि एनडीएमसी की बैठक में आज अहम फैसला लिया गया. ताज मान सिंह की खुली नीलामी होगी और ली मेरेडियन का लाइसेंस रद्द कर दिया गया.

Tags

Advertisement