Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बरेली में छेड़छाड़ से तंग आकर छात्राओं ने छोड़ी पढ़ाई, पुलिस देख रही तमाशा

बरेली में छेड़छाड़ से तंग आकर छात्राओं ने छोड़ी पढ़ाई, पुलिस देख रही तमाशा

यूपी में महिला सुरक्षा की बानगी देखने को मिली बरेली के मीरगंज इलाके में, जहां छेड़छाड़ की हरकतें इस हद तक बढ़ गई हैं कि छात्राओं ने कॉलेज जाना ही छोड़ दिया है.

Advertisement
  • March 2, 2017 2:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बरेली : यूपी में महिला सुरक्षा की बानगी देखने को मिली बरेली के मीरगंज इलाके में, जहां छेड़छाड़ की हरकतें इस हद तक बढ़ गई हैं कि छात्राओं ने कॉलेज जाना ही छोड़ दिया है. 
 
दरअसल, बरेली के मीरगंज इलाके में छात्राओं का पीछा करते-करते शोहदे उनके कॉलेज तक जा पहुंचे लेकिन वहां पहुंचते ही उनकी जमकर धुनाई की गई और पुलिस के हवाले कर दिया गया. लेकिन, शोहदों के इस आतंक के बाद कई गांव की सैकड़ों लड़कियों ने कॉलेज जाना छोड़ दिया है और अब पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
 
क्या है पूरा मामला
मीरगंज के लभेड़ा, दुर्गा प्रसाद व सिमरिया गांव की लड़कियों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है. यहां छात्राओं के साथ छेड़खानी अब आम बात हो गई है. मीरगंज के करीब दर्जन भर गांव में शोहदों का आतंक हैं. 
 
छात्राओं का कहना है की जब भी कॉलेज पढ़ने के लिए जाती हैं तो एक जाती विशेष के लड़के उनका रास्ता रोकते हैं, उनका दुपट्टा खींचते हैं और अश्लील बाते करते हैं. इतना ही नहीं अगर छात्रायें अपने भाई के साथ जाती हैं तो उनके साथ मारपीट करते हैं. 
 
 
डंका इंटर कॉलेज में भी छोड़ी थी पढ़ाई
हालात जब ज्यादा ही खराब हो गए तो गांव के लोगों ने अपनी लड़कियों की सुरक्षा के लिहाज से उनकी पढ़ाई छुड़वाने का निर्णय लिया है. मीरगंज में छेड़छाड़ का ये कोई पहला या आखिरी मामला नहीं है. इससे पहले डंका इंटर कॉलेज में पढ़ने जाने वाली छात्राओं के साथ लड़के छेड़खानी करते थे, जिस वजह से उन लोगों ने पढ़ाई छोड़ दी थी. 
 
जब मामला मीडिया की सुर्खियों में आया था तो पुलिस प्रशासन हरकत में आया था और छात्राओं की सुरक्षा का भरोसा दिलाकर उनका दोबारा से स्कूल जाना शुरू करवाया था. लेकिन, मीरगंज की स्थिति खराब होने की वजह से अब लोगों में पुलिस-प्रशासन पर भी भरोसा नहीं रह गया है. 
 

Tags

Advertisement