अब PNB के एटीएम से भी निकला ‘चिल्ड्रन बैंक आॅफ इंडिया’ का 2000 का नोट

देश में एटीएम से नकली नोट निकलने के कई मामले सामने आ रहे हैं. इस बार एसबीआई के बाद पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से 2000 रुपये का नकली नोट निकला है.

Advertisement
अब PNB के एटीएम से भी निकला ‘चिल्ड्रन बैंक आॅफ इंडिया’ का 2000 का नोट

Admin

  • March 2, 2017 1:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मेरठ : देश में एटीएम से नकली नोट निकलने के कई मामले सामने आ रहे हैं. इस बार एसबीआई के बाद पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से 2000 रुपये का नकली नोट निकला है. 
 
मेरठ में पीएनबी के एटीएम से रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया की जगह ‘चिल्ड्रन बैंक आॅफ इंडिया’ का नोट निकला है. प्राइमरी स्कूल टीचर सुनील दत्त शर्मा ने बताया कि व​ह 24 फरवरी को तेजगढ़ी इलाके के एटीएम से 10000 रुपये निकालने गए थे. उन्होंने एटीएम से 2000 रुपये के पांच नोट निकाले थे जिनमें से एक नोट नकली निकला. 
 
दूधवाले ने लौटाया नोट
नोट के नकली होने का सुनील को एक दिन बाद पता चला. सुनील दत्त ने बताया कि अगले दिन सुबह जब उन्होंने उन्हीं पांच नोटों में से एक दूधवाले को दिया तो उसने यह कहते हुए वापस लौटा दिया कि नोट नकली है. 
 
 
इसके बाद सुनील ने बैंक के टोल-फ्री नंबर पर इसी शिकायत की तो उन्हें बैंक खुलने पर बैंक अधिकारियों से इसकी शिकायत करने को कहा गया. 25 और 26 फरवरी को बैंक बंद होने के बाद शर्मा ने 27 फरवरी को बैंक में मामेल की शिकायत की.
 
बैंक कर रहा है जांच
सुनील मेरठ की ही पीएनबी शाखा में एक एप्लिकेशन देकर नोट जमा करा दिए हैं. फिलहाल, सुनील की शिकायत पर पीएनबी ने कार्रवाई करते हुए एटीएम की सीसीटीवी फुटेज की जांच करनी शुरू कर दी है. 
 
वहीं, बैंक अधिकारियों का यह भी कहना है कि कैश डालने के लिए आउटसोर्सिंग की जरूरत पड़ती है. जिस नोट की बात हो रही है वो कई हाथों से गुजरा है और शिकायतकर्ता को इस नोट का पता अगले दिन दूधवाले से चला है. इसलिए शिकायतकर्ता के इस दावे पर संदेह है कि एटीएम से नकली नोट निकला है.
 
 
बता दें कि 6 फरवरी को दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार में एक एटीएम से ‘चिल्ड्रन बैंक आॅफ इंडिया के चूरन वाले 2000 रुपये के नोट निकले थे.’

Tags

Advertisement