March 2, 2017 9:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अहमदाबाद : गुजरात के सोमनाथ जिले के गांव नावदरा के लोग इस समय दहशत में हैं. उनके गांव में शेरों ने अपना आशियाना बना लिया है. बुधवार की रात ने इन शेरों ने एक गाय को भी मार कर खा डाला है.
लोगों का कहना है कि शेरों का एक परिवार गांव में घुस आया है और गाय को खाने के बाद यह सभी एक बगीचे में आकर बैठ गए.
गांव के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं जिनमें इन शेरों को टहलते हुए साफ देखा जा सकता है.
गांव वालों का कहना है कि यहां पर रात शेर आने लगे हैं और रात भर उनकी गुर्राहट और दहाड़ से रात में सो नहीं पाते हैं.
हालत यह है कि शाम होते ही लोग अपने घरों में कैद हो जाते हैं और कोई काम होता है तो भी घर के बाहर निकलने की हिम्मत नहीं होती है.
गिर के जंगलों के यह शेर हर रोज किसी न किसी मवेशी का शिकार कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार ने शेरों के संरक्षण के लिए ढेर सारे इंतजाम तो किए हैं लेकिन इंसानों की सुरक्षा कैसे की जाए इसकी ओर किसी का भी ध्यान नहीं जाता है.