ठाणे: मुंबई के पास उल्लासनगर से एक चोरी करने वाला मामला सामने आया है. साईधाम मंदिर से दिन-दहाड़े चोर ने साईंबाबा का मुकुट और छतरी चुरा लिया. इस पूरी घटना को सीसीटीवी कैमरे में कैद कर लिया गया है.
मंदिर में हुई इस चोरी की घटना के बाद भक्तों में गुस्सा भरा हुआ है. आप सीसीटीवी फुटेज में देख सकते हैं. कैसे इस शख्स ने पहले कई बार साईं बाबा की पूजा की. उसके बाद फिर से मंदिर के अंदर आया और पर्दा लगाकर साईं बाबाका मुकुट और छतरी चुरा कर भाग गया. जिस वक्त यह शख्स मंदिर में था उस वक्त वहां कोई भी मौजूद नहीं था.
बताया जा रहा है कि नगर सेविका लिलाबाई आशान ने इस मंदिर का निर्माण कार्य करवाया है. साई के दर्शन के बहाने युवक मंदिर में दाखिल हुआ और साईबाबा का मुकुट, चांदी की छतरी लेकर फरार हो गया. फिलहाल विठ्ठलवाडी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है.