मुंबई: शनिवार और रविवार को मुंबई वासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. नगर निगम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि भांदुपुर पंप स्टेशन पर पाइव बदलने जा रही है जिसकी वजह से शनिवार और रविवार को लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
जानकारी के मुताबिक पाइप के बदलाव का कार्य शनिवार सुबह 9 बजे से शुरू होगा जो मध्यरात्री एक बजे तक चलेगा. इस दौरान करीब 16 घंटों तक मुंबई के ए सी डी जी(दक्षिण), जी,(उत्तरी) के इलाकों में करीब 20 फीसदी पानी कम पहुंचेगा.
इसके अलावा दक्षिण मुंबई के इलाके यानी बांद्रा से दहिसर तक भी 20 फीसदी पानी की कटौती होगी. निगम द्वारा जनता को सुझाव दिया गया है कि इस दौरान अपने घर में पर्याप्त पानी की व्यवस्था रखें.